बागेश्वर:- सड़कों के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मिले 218.45 लाख रूपए….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी दो सड़कों को लोनिवि को हस्तांतरित करने के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान हो चुकी है। बता दें कि शासन ने प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति इसके लिए दे दी है और वन टाइम मेंटेनेंस के लिए 218.45 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। ग्रामीण सड़क लोनिवि के अधीन होने से मरम्मत आदि का कार्य समय पर पूर्ण हो पाएगा। बता दे कि लोनिवि को संयुक्त सचिव श्याम सिंह द्वारा पत्र भेजा गया है जिसमें बागेश्वर विधानसभा में सिमार- कनस्यारी मोटर मार्ग किलोमीटर 1 से 5 तक वन टाइम मेंटेनेंस के लिए 113.76 लाख रुपए को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। बता दे कि इस सड़क की लंबाई 4.50किमी है और वहीं दूसरी तरफ कपकोट विधानसभा में बलीघाट – पंद्रहपाली- पुरकोट सड़क भी लोनिवि को हस्तांतरित हो पाएंगी। इसके लिए शासन ने 104.69 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। विधायक पार्वती दास और कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन से ग्रामीण यातायात व्यवस्था में सुधार हो रहा है और सड़क मार्ग ग्रामीण क्षेत्र को शहर की मुख्य धारा से जोड़ रहे हैं जिससे शिक्षा, स्वास्थ, विद्युत, आजीविका के नए संसाधनों का सृजन होगा।