बागेश्रर – लगातार हो रही बारिश से अवरुद्ध हो रहे सड़क मार्गों को तत्काल खोला जाए…….दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में विशेष अभियान से हो सुधार- डीएम

बागेश्वर । जिलाधिकारी आशीष भटगई ने जिले में अवरुद्ध होने वाले सड़क मार्गों को तत्काल खोले जाने के सख्त निर्देश सड़क महकमें के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यदि सड़क अवरुद्ध होने से यातायात देर तक बाधित रहता है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने कहा रिस्पांस टाइम कम से कम हो अधिकारी इन बातों का विशेष ध्यान रखे। 

जिलाधिकारी ने चिन्हित दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का विशेष अभियान चलाकर सुधार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मानसून के बाद सभी सड़क मार्ग के पेचवर्क गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। गुरुवार को जिला कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवरूद्ध होने वाले सड़क मार्गों को तेजी के साथ यातायात के लिए बहाल किए जाए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील सड़क मार्ग के चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी की तैनाती रखी जाए। ताकि सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने पर उसे तत्काल सुचारू करने की कार्रवाई की जा सके। खतरे वाले स्थानों पर अनिवार्य रूप से चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत हेलमेट बहुत जरूरी है, हेलमेट पहनने पर विशेष फोकस करते हुए पुलिस,परिवहन और राजस्व विभाग को विभिन्न मार्गों पर संयुक्त निरीक्षण कर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। 

जिलाधिकारी ने सड़कों पर लगाये गये क्रैश बैरियरों एवं सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सड़कों पर लगाये गये क्रैश बैरियरों की रेण्डमली चेकिंग करने एवं थर्ड पार्टी से मुआयना करवाने,नशामुक्ति को लेकर समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाने, मोटर वाहन अधिनियम के तहत चैकिंग अभियान चलाने तथा शराब पीकर वाहन चलाने एवं मानकों से अधिक गति से चलने वालों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रवर्तन की कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, लएआरटीओ रत्नाकर सिंह, टीटीओ हरीश रावल, ईई कपकोट अमित कुमार पटेल,ईई पीएमजीएसवाई अमरीश रावत, यूपीसीएल मोहम्मद अफजाल, ईई जल संस्थान सीएस देवड़ी, ब्रीडकुल मंजीत देशवाल, वापकोस बिशन लाल,एनएच पीपी गोस्वामी,एई पीडब्ल्यूडी बागेश्वर बृजेश सिंह मेहरा, एई बीआरओ गणेश सिंह खाती, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।