बागेश्वर| कोतवाली पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर रोड चार्ट जारी किया है| शहर में जाम की स्थिति पैदा ना हो इस कारण से यह निर्णय लिया गया है कि नया सरयू पुल तिराहा से सुबह 6:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक डिग्री कॉलेज की तरफ जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा| पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर यह वाहनों को स्थान निर्धारित किया है|
इसके अलावा गरुड़ की तरफ से आने वाले मतदान ड्यूटी में लगे वाहन और मतदाता कर्मचारियों के वाहन द्यांगड़ तिराहे के आरे बाईपास होते हुए डिग्री कॉलेज में प्रवेश करेंगे| कपकोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन और बाईपास रूट का प्रयोग करेंगे| कांडा की तरफ से आने वाले वाहन भागीरथी तिराहे से डिग्री कॉलेज के अंदर प्रवेश कर सकेंगे| ताकुला रोड से आने वाले मतदाता ड्यूटी में लगे वाहन और मतदान कर्मचारी नये सरयू पुल से अस्पताल तिराहे से भागीरथी तिराहे से मंडलसेरा बाईपास होते हुए भेजे जाएंगे| कपकोट से आने वाले वाहन डिग्री कॉलेज तिराहे होते हुए एसबीआई तिराहे से जाएंगे डिग्री कॉलेज के अंदर मैदान को जाने वाले मोड़ से सभी वाहनों को डिग्री कॉलेज मैदान भेजा जाएगा| इस व्यवस्था को लेकर एसपी ने बताया कि नया सरयू पुल तिराहा सुबह से 3:00 बजे तक डिग्री कॉलेज की तरफ जाने पर प्रतिबंधित रहेगा|