देश और दुनिया में लगातार कोरोना महामारी बढ़ रही है ऐसे में आम जनता के प्रति प्रशासन की जिम्मेदारी अधिक बढ़ चुकी है शासन प्रशासन ने देश की जनता से अपील की है, कि जनता कोविड संबंधी गाइडलाइन का पालन करें। मगर लोगों को चालान भरना अच्छा लग रहा है मगर फिर भी लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं और कोविड संबंधी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।
इसलिए पुलिस प्रशासन लोगों से कोविड संबंधित गाइडलाइन का उल्लंघन करने के लिए चालान वसूल रही है। इसी दौरान बागेश्वर में पुलिस प्रशासन द्वारा एक ही दिन के अंदर 41 चालान किए गए। और इन चालानों से पुलिस ने 4100 रुपए का हर्जाना वसूला। इसमें कई लोगों से पुलिस ने मास्क ना पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने के कारण चालान वसूला।