बागेश्वर:- आज से तहसील सभागार में पासपोर्ट कार्यालय का कैंप शुरू

बागेश्वर । आज 21 मई से 23 मई तक तहसील सभागार बागेश्वर में पासपोर्ट कार्यालय देहरादून द्वारा कैंप लगाया जायेगा। उपजिलाधिकारी मोनिका ने जानकारी देते हुए बताया कि
इस तीन दिवसीय कैम्प के लिए 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट प्रतिदिन आनलाइन बुकिंग होंगी। इस शिविर में नये एवं पुनर्निगमन श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। कैम्प में तत्काल श्रेणी, पीसीसी हेतु आवेदन तथा किसी अन्य कारण अथवा दस्तावेज की कमी के कारण पहले से रुके हुए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए www. services1.passportindia.gov.in देखा जा सकता है। आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर व निर्धारित शुल्क जमाकर अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं उनकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच हेतु तथा फोटो, उँगलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा। उन्होंने लोगों से पासपोर्ट शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply