बागेश्वेर:- लंबित मांगों को लेकर जल संस्थान के अंशकालिक मजदूरों ने जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन

बागेश्वेर। बागेश्वर जिले में अंशकालिक मजदूरों ने लंबित मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में खूब प्रदर्शन किया। इस दौरान मजदूरों ने न्यूनतम वेतनमान नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और उनका कहना है कि उन्हें बढ़ोतरी राशि भी नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष से उन्हें बढ़ोतरी राशि नहीं मिली है और वह अब खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे हैं। संगठन से जुड़े मजदूर आज नुमाइशखेत मैदान में पहुंच गए और यहां नारेबाजी के साथ उन्होंने खूब प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि सरकार ने सितंबर 2021 में उनके वेतनमान में ₹1000 की बढ़ोतरी की थी लेकिन अभी तक इसका लाभ उन्हें नहीं मिल पाया है। इसके लिए उन्होंने कई ज्ञापन भी दे दिए हैं लेकिन संगठन द्वारा न्यूनतम वेतनमान देने की मांग कोई भी पूरी नहीं कर रहा है और विभाग के कान बंद है। इसके अलावा उनका कहना है कि उन्हें मिल रहा मानदेय ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है तथा उन्होंने मानदेय बढ़ाने की मांग भी की है। इसके अलावा बैठक में आय – व्यय का हिसाब भी रखा गया जिसमें बताया गया कि संगठन के लिए 45,385 रुपए की धनराशि जमा हुई और इसके सापेक्ष 43,435 रुपया खर्च हुआ है। इस प्रदर्शन के दौरान संयोजक विशन दत्त भट्ट, सुरेश लोबियाल अध्यक्ष, कुंदन सिंह, नंद किशोर जोशी, प्रेम सिंह ,ललित उपाध्यक्ष समेत कई लोग शामिल रहे।