
बागेश्वर। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जनपद बागेश्वर में 03 नवम्बर से 09 नवम्बर, 2025 तक विविध विभागीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश की विकास यात्रा और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 03 नवम्बर को कृषि विज्ञान केन्द्र बागेश्वर में कीवी महोत्सव एवं कृषक सम्मेलन, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता एवं दुग्ध विभागों द्वारा कृषि संगोष्ठी, बीज वितरण तथा तकनीकी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 04 नवम्बर को पर्यटन, युवा कल्याण एवं खेल विभाग द्वारा हिमालयन टूरिज्म फेयर, फूड फेस्टिवल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी जिसका शुभारंभ अनाशक्ति आश्रम कौसानी से होगा। 05 नवम्बर को सेवायोजन विभाग द्वारा करियर काउंसलिंग मेला। 06 नवम्बर को स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, समाज कल्याण एवं बाल विकास विभागों द्वारा सामूहिक स्वास्थ्य शिविर एवं जनजागरूकता कार्यक्रम होंगे विकारखंड कपकोट में आयोजित किए जाएंगे। 07 नवम्बर को ट्राउट महोत्सव एवं आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम। 08 नवम्बर को यूथ एवं स्पोर्ट्स फेस्ट, शिक्षा, युवा कल्याण एवं खेल विभागों द्वारा स्कूली सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता एवं परिवारिक सहभागिता कार्यक्रम होंगे।
09 नवम्बर, 2025 को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम नुमाइश मैदान, बागेश्वर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रमों के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह, लखपति दीदी कार्यक्रम तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष आयोजन भी किए जाएंगे। यह कार्यक्रम राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष के मुख्य आकर्षण के रूप में पूरे जनपद में उल्लास और गौरव के साथ मनाया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष की जानकारी और संदेश को प्रत्येक गाँव तक पहुँचाना है ताकि आमजन वास्तव में इन आयोजनों से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि कार्यक्रमों में अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए और राज्य के विकास की भावना को ग्राम स्तर तक पहुँचाया जाए।


