
बागेश्वर। राजकीय इण्टर कालेज मंडलसेरा में एन एस एस विशेष शिविर का शुभारम्भ वृक्षमित्र किशन सिंह मलड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.केवलानन्द काण्डपाल ने विशेष शिविर की अध्यक्षता करते सभी शिविरार्थियों को सम्बोधित करते कहा कि शिविरों के आयोजन से छात्र-छात्राओं का चहुंमुखी विकास होता है। उन्होंने ने पठन-पाठन के साथ -साथ शिविरों के विशेष आयोजन को उनके चहुंमुखी विकास के लिए आवश्यक बताया।
इस अवसर पर शिविरार्थियों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बतौर मुख्य अतिथि बृक्षमित्र किशन सिंह मलड़ा ने कहा कि विशेष शिविरों से हमें आपसी मेल मिलाप के साथ कार्य करने,भाईचारे,परस्पर सहयोग की भावनाओं का उदय होता हैं।उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यावरणीय परिवर्तन,प्रदूषण मुख्य समस्या के रुप में उभरकर आ रहा है। जो सामाजिक चिन्ता का विषय है।दिनोदिन जल श्रोतों का गायब होना असमय वर्षा या अतिवृष्टि और तापमान का चढना अति गम्भीर विषय है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर नारायण गिरि ने सात दिनों तक चलने वाले विशेष एन एस एस शिविर के नियमित कार्यो की रुपरेखा प्रस्तुत की। जबकि संचालन दीया टम्टा व करीना ने संयुक्त रुप से किया। शिविर में एन एस एस प्रभारी नारायण गिरि,उप प्रधान किशन राम,सुन्दर मेहता,जगदीश प्रसाद,सरस्वती देवी आदि अनेक अभिभावक सम्मलित थे।

