बागेश्वर:- बदियाकोट स्थित आदि बद्री भगवती मां के पावन धाम में नन्दा उपजात यात्रा महाआठयों पर्व का हुआ शुभारम्भ

बागेश्वर (कपकोट)। कपकोट ब्लॉक के सुदूर उच्च हिमालयी गांव बदियाकोट की मनोरम पहाड़ी पर स्थित मां आदि बद्री भगवती माता के पावन धाम में आज से नंदा देवी उपजात यात्रा महाआठयों पर्व का दिव्य औऱ भव्य शुभारंभ हो गया हैl महोत्सव में समस्त दानू वंशजों, पिंडर, सरयू घाटी, 16 पट्टी गांवों समेत कुमाऊं औऱ गढ़वाल के दूर-दूर के गांव औऱ शहरों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं l मंदिर क्षेत्र श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया है l समूचा क्षेत्र सुबह से ही मां के जयकारों से गुंजायमान हो गया है।
गौरतलब है कि 16 साल के लंबे इंतजार के बाद इस साल हो रहे महा आठयों महोत्सव का समापन 31अगस्त को विशाल भंडारे के साथ होगा। मंदिर कमेटी ने महा पूजा को बेहतरीन बनाने के जबरदस्त इंतेजाम किए हैं l पत्रकार गणेश चन्द्र उपाध्याय ने ये जानकारी देते हुए बताया कि आदि बद्री धाम मंदिर कमेटी के संरक्षक हुकम सिंह दानू,अध्यक्ष भरत सिंह दानू,उपाध्यक्ष खीम सिंह दानू,सचिव भरत सिंह दानू,कोषाध्यक्ष शिव सिंह दानू, व्यवस्थापक दीवान सिंह दानू,मंगल सिंह मुख्य धामी व देव सिंह ने श्रद्धालुओं की व्यवस्था के सम्पूर्ण इन्तेजाम किये हैं।