
बागेश्वर । उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रामलीला मैदान, कांडा में भव्य बहुद्देशीय जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुँचाने और उन्हें त्वरित लाभ देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया ।
मुख्य अतिथि कपकोट विधायक सुरेश गड़िया ने शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों को योजनाओं की पूरी जानकारी दें तथा उनकी आवश्यकतानुसार मार्गदर्शन करें। उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने जो प्रगति की है, वह अन्य किसी सरकार के लिए संभव नहीं होती।
विधायक ने विशेष रूप से कांडा से रावत सेरा तक बनी सड़क को क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह सड़क स्थानीय निवासियों के लिए सुगम यातायात का मार्ग प्रशस्त करेगी और क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहायक होगी। इसके अतिरिक्त, बहु-मंजिला पार्किंग निर्माण को भी नागरिक सुविधा की दृष्टि से एक ऐतिहासिक निर्णय बताया,जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारु होगी।
शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, उद्योग, पशुपालन, बिजली, जल संस्थान, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, खाद्य एवं आपूर्ति सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों ने अपने स्टॉल लगाए। इन स्टॉलों पर नागरिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही आवश्यक दस्तावेजों को तैयार कर लाभार्थियों को वितरित किया गया। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं से सीधे जुड़ने और लाभ प्राप्त करने का अवसर मिला।
शिविर में जनसुनवाई सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें 42 शिकायतें दर्ज हुई। विधायक ने ग्रामीणों की शिकायतों एवं समस्याओं को गम्भीरता से सुना। और अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। जिसमें अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इसके अलावा,14 दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए, जिससे दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही,नंदा देवी योजना के तहत ₹2.5 लाख की आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए गये।
दुग्ध विकास विभाग द्वारा 7 लोगों को स्वच्छ दुग्ध उत्पादन किट वितरित की गई और अन्य दो को पुरस्कार दिया गया। 5 लाभार्थियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग उपकरण वितरित किए गए, जिससे दिव्यांगजनों को चलने-फिरने में सहूलियत मिल सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें।
इस अवसर पर सीडीओ आरसी तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्य,सहायक निदेशक डेयरी अनुराग मिश्र,जिला समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर एवं मंडल अध्यक्ष कांडा कन्याल दरबान सिंह बिष्ट,हीरा सिंह कर्म्याल समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।
