
बागेश्वर । राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जन सेवा थीम पर आधारित कार्यक्रम का भव्य आयोजन मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र काफ़लीगैर में आयोजित किया गया । बहुउद्देश्यीय शिविर क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास ने शिविर में प्रतिभाग किया और विभागों द्वारा स्थापित स्टालों का अवलोकन किया।
विधायक ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षों में सरकार ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। युवाओं को रोजगार से जोड़ने और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में अनेक कार्य किए गए है। इसके साथ ही,नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता और धर्मांतरण जैसे कानून लागू कर समाज में समरसता लाने का प्रयास किया गया है। विधायक ने सरकार की इन उपलब्धियों को प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर बताया।
बहुउद्देश्यीय एवं चिकित्सा शिविर में डेयरी,पशुपालन, कृषि,उद्यान,उरेड़ा और उद्योग विभाग के अधिकारियों ने अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की। इस अवसर पर सरकार की तीन वर्षों की उपलब्धियों को भी प्रस्तुत किया गया। डेयरी विकास के सहायक निदेशक ने बताया कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए समितियों का गठन किया गया है। तीन वर्षों में समितियों की संख्या 34 से बढ़ाकर 68 की गई है। दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि हुई है, जो अब 1500 लीटर प्रतिदिन तक पहुँच गया है। गंगा गाय योजना के तहत एसी,एसटी की महिलाओं को 75% अनुदान और अन्य को 50% अनुदान पर दुधारू गायें प्रदान की जा रही हैं। दुग्ध उत्पादकों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रति लीटर 4 रुपये अतिरिक्त दिए जा रहे हैं।सहकारिता विभाग ने किसानों और स्वरोजगार परक योजनाओं के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण की जानकारी दी। विभाग ने 400 से अधिक लाभार्थियों को 4 करोड़ रुपये से अधिक ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया है। उरेड़ा विभाग द्वारा सोलर प्लांट,सोलर हीटर,और पीएम सूर्यघर योजनाओं के तहत दी जाने वाली अनुदान राशि की जानकारी दी। पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा,टीकाकरण और बधियाकरण की जानकारी देने के साथ बकरी पालन, बैकयार्ड कुकुट पालन आदि योजनाओं की जानकारी साझा की।
शिविर में ग्रामीणों द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया और अपनी समस्याओं का भी निराकरण कराया। वहीं गांव में ही चिकित्सा शिविर के लगने से 150 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण व आवश्यक दवाई आदि ली। शिविर में डेयरी विभाग ने 48,उरेड़ा ने 42, बाल विकास विभाग ने 45,उद्योग ने 12,वन विभाग ने 50 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। पशुपालन,कृषि,उद्यान ने सौ से अधिक किसानों को बीज,दवाइयां,कृषि यंत्र आदि देकर लाभान्वित किया। समाज कल्याण विभाग ने 16 लाभार्थियों को पेंशन फार्म प्रदान किए गए।
इस अवसर पर एडीएम एनएस नबियाल,पीडी शिल्पी पंत,सीईओ गजेंद्र सिंह सौंन,जिला समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर, बीडीओ नरेंद्र भंडारी,जिला पंचायत सदस्य चंदन रावत,मंडल अध्यक्ष भाजपा घनश्याम राणा,प्रशासक महेंद्र प्रसाद,चंद्रशेखर,नन्दन सिंह गौड़ा,क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल किशोर राणा, ठाकुर सिंह रौतेला सहित क्षेत्रीय जनता एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
