बागेश्वर -बहुउद्देशीय शिविर में 1000 से अधिक लाभार्थियों को मिला सीधा लाभ

बागेश्वर – जनपद में आयोजित दो बहुउद्देशीय शिविरों में सैकड़ों लोगों को मिला सीधा लाभ और शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। प्रदेश सरकार के जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जनपद बागेश्वर में दो न्याय पंचायतों पर बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। बागेश्वर विकास खंड के न्याय पंचायत सैंज के इo काo में उप जिलाधिकारी प्रियंका रानी की अध्यक्षता में तथा विकास खंड कपकोट के न्याय पंचायत उत्तरौड़ा के हाईस्कूल प्रांगड़ में उपजिलाधिकारी अनिल सिंह चनियाल की अध्यक्षता में लगाया गया।
शिविर का उद्देश्य राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक सीधे पहुंचाना एवं उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा।
शिविर में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई तथा प्राप्त शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान 1000 से अधिक लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग तथा आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। इसके अतिरिक्त सहकारिता, शिक्षा, राजस्व, पूर्ति, पंचायती राज, उरेडा, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, कृषि, पशुपालन, विद्युत, सेवायोजन, बाल विकास एवं जल संस्थान सहित विभिन्न विभागों द्वारा पात्र लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।


लीड बैंक अधिकारी सुखविंदर सिंह द्वारा घर-घर जाकर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं मुद्रा योजना की जानकारी दी गई। शिविर के दौरान प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के भी कई आवेदन प्राप्त किए गए। विभिन्न योजनाओ के सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई किए गए और त्वरित वितरित गए।
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके द्वार तक उपलब्ध कराने के लिए जनपद में निरंतर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आगामी 20 दिसंबर को जूनियर हाई स्कूल गुरुना एवं प्राथमिक विद्यालय चोंगाव छीना में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंड़े ने स्पष्ट एवं सख्त निर्देश दिए हैं कि सरकार की किसी भी जनकल्याणकारी योजना से कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहने पाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों एवं विभागीय कार्यक्रमों के माध्यम से अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ कार्य करते हुए आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।