बागेश्वेर:- मछलियों के लिए तलाशे जाएंगे बाजार…… अल्मोड़ा समेत इन जिलों में भेजी जाएगी मछलियां

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में मत्स्य विभाग और किसानो की गोष्टी आयोजित की गई और इस गोष्ठी के दौरान निर्णय लिया गया कि मछलियों के लिए बाजार तलाशे जाएंगे और अल्मोड़ा, चमोली, पिथौरागढ़ समेत कई स्थानो में मछली भेजने का लक्ष्य भी तय किया गया है ।

बता दे कि मछली उत्पादन बढ़ने के कारण किसान काफी खुश है लेकिन माल बिकने में परेशानी हो रही है जिसके लिए विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी की अध्यक्षता में किसानों की गोष्ठी आयोजित हुई। सीडीओ के अनुसार जिले में मछली उत्पादन बढ़ रहा है लेकिन बाजार न होने के कारण समस्या बनी हुई है इसलिए अब मछलियों के लिए बाजार तलाशे जाएंगे और दूसरे जिलों में मछली भेजी जा सकती है। इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट, सेना आदि से भी संपर्क किया जा सकता है। जिला मत्स्य अधिकारी मनोज मियान के अनुसार जगथाना के अलावा जिले के गरुड़, काफलीगैर आदि स्थानों पर भी किसान मत्स्य पालन कर रहे हैं जिससे वर्ष भर किसानो की आमदनी में बढ़ोतरी होगी।