
बागेश्वर। पर्यावरण के लिए समर्पित वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा ने भगवती मंदिर बिजोरीझाल (रवाईखाल ) में अपनी नर्सरी के स्वयं तैयार किए गये, पौधों का वृक्षारोपण मंदिर परिसर में किया, जिसमें लगभग 20 पौधे थे। अर्जुन, चंदन, रुद्राक्ष, काफल, आंवला, आम,जामुन,अष्टकमल,लुकाट, तेजपत्ता, इत्यादि सभी आयुर्वेदिक पौधे शामिल है। इस अवसर पर उनकी पर्यावरण के प्रति निष्टा को देखते आसपास के गांवों से अनेक वरिष्ठ लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी-अपनी सहभागिता निभाई।
उन्होंने मलड़ा के द्वारा परोपकार की भावना एवं पर्यावरण के प्रति उनका समर्पण को प्रेरणादायक बताया।
सहयोगी वरिष्ठ जनों में दरवान सिंह कोरंगा, बच्ची राम भट्ट , चन्दन सिंह ऐठानी, मोहन सिंह बिष्ट, गोविन्द सिंह मेटवाल, मंदिर के पंडित ईश्वरी दत्त , मंदिर सेवक सुरेश उप्रेती आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

