बागेश्वर – विश्व पोलियो दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजनाथ में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

बागेश्वर । उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर  पंकज तोमर के मार्गदर्शन पर तहसील विधिक सेवा समिति गरुड़ द्वारा शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजनाथ में ‘‘विश्व पोलियो दिवस’’ के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

विधिक जागरुकता शिविर में जैनब, अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति गरुड़ द्वारा उपस्थित लोगों को प्रत्येक बच्चें को पोलियो वैक्सीनेशन करवाने तथा पोलियों रोकथाम से सम्बन्धित विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। जागरुकता शिविर में डा0 हेमलता होमोपैथिक बैजनाथ द्वारा उपस्थित लोगों को पोलियों रोकथाम के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।विधिक जागरुकता शिविर में त्रिलोक चन्द्र जोशी रिटेनर अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर द्वारा भी पोलियो रोकथाम एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलाप एवं नालसा हेल्प लाइन नम्बर 15100 के बारे में जानकारी दी गयी। शिविर में स्थानीय जनता ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Recent Posts