बागेश्वर:- किवी उत्पादन के लिए किवी मैन को मिला डिस्ट्रिक मिलियनेयर फार्मर अवार्ड

उत्तराखंड राज्य का बागेश्वर जिला कीवी उत्पादन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। बता दें कि जिले के तहसील कपकोट के शामा में टिश्यू तकनीकी से कीवी फल का उत्पादन किया जा रहा है और क्षेत्र में सेवानिवृत शिक्षक भवान सिंह कोरंगा को कीवी उत्पादन के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूजा नई दिल्ली ने जिला मिलियनेयर फार्मर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया है।

उन्हें कीवी मैन के नाम से भी जाना जाता है और अपने क्षेत्र में यह सम्मान पाने वाले वह पहले किसान है। उनकी सफलता पर क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों में खुशी की लहर है। बता दें कि उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के वैज्ञानिकों ने नैनीताल, उत्तरकाशी के साथ बागेश्वर के शामा को भी इस तकनीक में शोध करने के लिए चुना था और गांव में सेवानिवृत शिक्षक भवान सिंह कोरंगा ने सबसे पहले फसल उगाई और पहले ही वर्ष अच्छी फसल हुई जिसके बाद उनके उत्पादन में इजाफा होता गया वह प्रत्येक वर्ष कीवी फलों से 15 लाख रुपए से अधिक की आय अर्जन कर रहे हैं और उन्हें देखते हुए अन्य किसानों में भी इस फसल को उगाने की ओर रुझान बढ़ रहा है।