बागेश्वर:- कपकोट में खड़ी होली की हुई शुरूआत,होली गायन समिति के अध्यक्ष बने उपाध्याय

कपकोट (बागेश्वर) l नगर पंचायत कपकोट में चीर बंधन के साथ ख़डी होली के गीतों का गायन शुरू हो गया है। कमेटी के लिए गणेश चंद्र उपाध्याय अध्यक्ष, महिमन कपकोटी सचिव औऱ चंद्र सिंह कपकोटी को कोषाध्यक्ष चुना गयाl सोमवार से होलयार गीतों के गायन के लिए हर रोज सुबह 11बजे से घर घर जाएंगे ।
शिवालय वार्ड के आणू मोहल्ला स्थित अखाड़े में पंडित बसंत बल्लभ जोशी ने मंत्रोचार के साथ चीर बांधी l मुख्य यजमान महिमन कपकोटी थे l इसके बाद होली के गीतों के गायन की शुरुआत सिद्धि के दाता विघ्न विनाशन…..से हुई । आज कन्हैया रंग भरे…. समेत कई अन्य गीतों का गायन हुआ l बैठक में कमेटी के लिए महिपाल कपकोटी औऱ हयात कपकोटी को चीर प्रमुख नियुक्त किया गयाl रमेश जोशी, नवीन कपकोटी, तारा, दीवान, गजेंद्र, गोविंद कपकोटी, डा. भूपाल कपकोटी, महेश कपकोटी, गिरीश, अनिल औऱ जगदीश जोशी को व्यवस्थापक जबकि बसंत बल्लभ जोशी, चंद्र शेखर जोशी, कैलाश जोशी, लक्ष्मण कपकोटी को संरक्षक चुना गया l बैठक में तय किया गया कि समूचे कपकोट बाज़ार की होली लोनिवि के डांक बंगला परिसर औऱ सिलकानी मोहल्ला में होली के गीतों का गायन गोलू देवी मंदिर में होगी । बांकी स्थानों पर गायन पिछली बार की तरह ही होगा जबकि चीर पूजन के लिए गाजे बाजे के साथ घर घर जाएगी l गायन के दौरान धूम्रपान औऱ नशा आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । सभी से रंगों का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग देने को कहा गया । वहां दीप जोशी, गोविंद बल्लभ जोशी, नारायण कपकोटी, राजेश जोशी(रोहन), लीलाधर उपाध्या, चंदन कपकोटी औऱ अमित जोशी थेl

Leave a Reply