बागेश्वर:- कौसानी पर्यटन को मिलेगा नया आयाम — आवास गृह उच्चीकरण हेतु ₹2.73 करोड़ स्वीकृत

बागेश्वर । उत्तराखंड शासन ने जनपद बागेश्वर के कौसानी स्थित पर्यटक आवास गृह के उच्चीकरण के लिए ₹2.73 करोड़ की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
जिलाधिकारी आशीष भटगई ने बताया कि कुमाऊँ मण्डल विकास निगम लिमिटेड द्वारा तैयार आगणन को जनपद स्तरीय तकनीकी समिति से परीक्षण व अनुमोदन के बाद शासन को भेजा गया था। स्वीकृति मिलने के साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रथम किश्त के रूप में ₹1.10 करोड़ जारी कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीकृत धनराशि से उच्चीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इससे पर्यटन सुविधाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा और आगंतुकों को बेहतर आवास, सेवाएं एवं अनुभव प्राप्त होंगे।