बागेश्वर:- पत्रकार दिनेश नेगी के पिता का निधन….शोक

गरुड़ं (बागेश्वर )। पत्रकार दिनेश नेगी के पिता दान सिंह नेगी कि हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया है। वे 62 वर्ष के थे। वे अनुशासित,
सहज, सरल,मृदुभाषी के साथ -साथ ईमानदार और कर्मठ मिलनसार थे।
उनके निधन पर रविवार को क्षेत्र के पूर्व प्रधानाचार्य नन्दन सिंह अल्मिया, पत्रकार संगठन एनयूजेआई के जिलाध्यक्ष गोविन्द मेहता,संरक्षक रमेश चन्द्र पाण्डेय (बृजवासी) महामंत्री अनिल पाण्डेय,बरिष्ट पत्रकार और संगठन के जिला उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर बड़सीला ने उनके आवास पर परिजनों को ढाढस बधाया। रविवार को उनके आवास पर शोक संवेदना ब्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। जिनमें क्षेत्र के अनेक गणमान्य जन,वरिष्ट जनप्रतिनिधि आदि शामिल थे।

Leave a Reply