बागेश्वर:- जिले में भव्य रुप से मनाया जायेगा अतंराष्ट्रीय योग दिवस…. मुख्य विकास अधिकारी ने ली बैठक

बागेश्वर । जिले में 10वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने 21 जून योग दिवस को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर रूपरेखा तैयार करते हुए, अधिकारियों को जिमेदारी सौंपी। सीडीओ ने नामित सभी नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को पूर्णतः निर्वहन करने की हिदायत देते हुए त्रुटि रहित समुचित तैयारी यथा समय पूर्ण करने को कहा। उन्होंने योग दिवस के दिन सीधे प्रसारण हेतु सूचना विज्ञान एवं स्वान केंद्र को नेट कनेक्टिविटी और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही अन्य विभागों को भी परस्पर सहयोग करने के निर्देश दिए।


जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बेला महर ने योग दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि 21 जून को स्वयं के लिए,स्वस्थ समाज के लिए योग थीम पर योग दिवस मनाया जाएगा। जिले के दो प्रमुख स्थानों यथा सरयू घाट बाघनाथ मंदिर के निकट एवं अनाशक्ति आश्रम कौसानी में प्रातः 6.30 बजे से वृहद स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अतिरिक्त गांव-गांव एवं ब्लॉक स्तर के साथ साथ 11 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में भी योग दिवस वृहद स्तर पर आयोजित किये जायेंगे । इससे पूर्व जिला स्तर पर कल 13 जून को रन फॉर योगा दौड़ के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को 21जून के कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा ।
बैठक में ईई जल संस्थान सीएस देवड़ी,प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू नगरकोटी,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सत्य प्रकाश कोठियाल, खेल विभाग से किरन नेगी व एनआईसी से हिमांशु नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।