बागेश्वर – मतदाता जागरुकता अभियान तेज करने के दिये निर्देश

बागेश्वर । मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी स्वीप आरसी तिवारी ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए मतदाता जागरूकता के लिए अभियान तेज करने का निर्देश दिए। उन्होंने सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यक्रमों, शिविरों, गोष्ठियों, कार्यशालाओं, स्थानीय उत्सवों, ग्राम पंचायतों की बैठकों और मेलों को स्वीप (मतदाता जागरूकता कार्यक्रम) गतिविधियों से जोड़ने के के निर्देश दिए। सीडीओ ने सभी कार्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों, प्रशिक्षण संस्थानों और तकनीकी कॉलेजों में स्वीप से संबंधित गतिविधियाँ आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय कार्यक्रमों के साथ इन गतिविधियों को जोड़ने के निर्देश दिए है।
बैठक में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए टीमों का गठन किया गया। ये टीमें खेल गतिविधियों, स्थानीय मेलों, रामलीला और सरकारी व गैर-सरकारी कार्यक्रमों में स्वीप गतिविधियाँ आयोजित करेंगी। इसके अलावा ये टीमें नए मतदाताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया को भी तेज करेंगी।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा और उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में भी स्वीप की भागीदारी तय की गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्वीप कार्यक्रमों को नियमित रूप से रोस्टरवार संचालित करने के निर्देश दिए है।