बागेश्वर:- भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए डीएम अनुराधा पाल ने 27 जुलाई को घोषित किया अवकाश

बागेश्वर । उत्तराखंड राज्य में लगातार हो रही बारिश के बीच राज्य के बागेश्वर जिले में अवकाश घोषित कर दिया गया है। बागेश्वर में बारिश के कारण काफी नुकसान हो चुका है और आज शुक्रवार की सुबह तड़के ही वहां पर मलबे के कारण मकान बह गया और कई मार्ग भी बंद हो चुके हैं। ऐसे में कोई अनहोनी ना हो इसलिए मौसम विभाग की चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने 27 जुलाई शनिवार को जनपद बागेश्वर में समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, नीजी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में (कक्षा 1 से कक्षा 12 तक) अवकाश घोषित किया है ।