बागेश्वर:- मानसून सीजन को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा डेंगू सहित अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के नियंत्रण हेतु दिए गए यह निर्देश

बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शनिवार को जिला टास्क फोर्स से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेते हुए डेंगू सहित अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के नियंत्रण को विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये । जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं अन्य सभी संबधित विभाग बेहतर समन्वय बनाकर ठोस कार्ययोजना के साथ डेंगू सहित अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए काम करना सुनिश्चित करें तथा सर्विलांस बढाया जाए।


जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में पानी की निकासी, नालियों की साफ-सफाई, मच्छर मारने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फॉगिंग कराने के साथ ही व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि मच्छर के लार्वा को नष्ट करने लिए नियमित दवाओं का छिडकाव करें । नगर क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी नगर निकायों का सहयोग लिया जाए । पंचायतीराज विभाग को ग्राम पंचायतों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये।


विद्यालयों में छात्रों को डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाए। बाल विकास को आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों को डेंगू, मलेरिया से बचाव के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिये । जल संस्थान को पेयजल टैंकों में नियमित क्लोरिनेशन और पानी की लीकेज ठीक कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने डेंगू मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन का स्टॉक रखने के निर्देश सीएमओ को दिये । जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू मच्छर का लार्वा साफ पानी में पनपता है। इसलिए घरों और दफ्तरों में कूलर, टंकी, गमले, टायर अथवा अन्य टूटे फूटे बर्तन, प्लास्टिक सामग्री में रुके पानी की नियमित साफ सफाई के लिए फोटो,वीडियो, पम्पलेट, वॉल पेंटिंग आदि माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें । पब्लिक वाहनों पर भी पोस्टर, पम्पलेट, स्टीकर चस्पा किए जाए और डेंगू की रोकथाम में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जाये ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका, अनुराग आर्या, जीतेंद्र वर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अनुपमा ह्यांकी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन, डॉ देवेश चौहान, ईओ हयात सिंह परिहार, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।