बागेश्वर -कपकोट के दूरस्थ गांव कर्मी में सीडीओ ने चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं

बागेश्वर।मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने गुरुवार को विकासखंड कपकोट के दूरस्थ क्षेत्र कर्मी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक विकास परक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने अंतिम छोर के व्यक्ति को शासकीय योजनाओं से आच्छादित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा जिन लोगों को योजनाओं की जानकारी नहीं है उन्हें जानकारी प्रदान करते हुए रोजगारपरक व अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाए।


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में खेती, बागवानी के साथ ही जड़ी-बूटी के क्षेत्र में आजीविका संवर्धन करने की अपार संभावना है। उन्होंने इच्छुक लोगों से आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि किसानों को हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आशाओं एवं एएनएम के माध्यम से सभी गर्भवती महिलाओं की लगातार ट्रैकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने होमस्टे संचालन के इच्छुक लोगों को भी आगे आकर लाभ उठाने की अपील की।
ग्रामीणों द्वारा सीडीओ के समक्ष ग्रामीण रास्तों, सड़क मार्ग, बैंक सहित अन्य समस्यायों को प्रमुखता से उठाया।जिस पर सीडीओ ने निदान के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया।
इस दौरान उद्यान अधिकारी आरके सिंह, खंड विकास अधिकारी ख्याली राम सहित स्वास्थ, बाल विकास, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व अन्य विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply