
कपकोट( बागेश्वर)।उपजिलाधिकारी अनिल रावत ने नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख भावना शाही, ज्येष्ठ ब्लॉक उप प्रमुख निर्मला फरत्याल औऱ कनिष्ठ ब्लॉक उप प्रमुख विजय मेहता को समारोहपूर्वक पद औऱ गोपनीयता की शपथ दिलाई l इसके बाद ब्लॉक प्रमुख शाही ने नव निर्वाचित 40क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई l
ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ औऱ कनिष्ठ ब्लॉक उप प्रमुख औऱ क्षेत्र पंचायत के 40 सदस्यों ने शपथ ली l एसडीएम रावत ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से गांवों के सर्वागीण विकास औऱ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जन मानस तक पहुंचाने को कहाl ब्लाक प्रमुख शाही ने कहा कि वह जन भावनाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी औऱ क्षेत्र के चहुमुखी विकास में सभी का सहयोग लेंगी l कार्यक्रम का संचालन करते हुए नवागत खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद्र लोहनी ने पंचायत प्रतिनिधियों के नाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संदेश पढ़ा। बताया कि आज 04 सितम्बर यानि बृहस्पतिवार को बीडीसी की पहली बैठक होगी जिसमें अधिकारियों से परिचय होगा जबकि आगे की बैठकें रोस्टर के अनुसार ही होंगी l स्वागत समारोह का संचालन निवर्तमान ज्येष्ठ प्रमुख डॉ. हरीश मेहरा ने किया वहां जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, विधायक सुरेश गढ़िया, पूर्व मंत्री बलवंत भौर्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढ़िया, जिला महामंत्री संजय परिहार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षों में बसंती देव, विक्रम शाही, पूर्व ब्लॉक प्रमुखों में गोविंद दानू, मनोहर राम, राम गिरि गोस्वामी, भाजपा मण्डल अध्यक्षों में हरीश कोरंगा, प्रकाश जोशी, भूपेश फरत्याल, महंत भगवान गिरि महराज, जिला पंचायत सदस्यों में नीमा गढ़िया, विद्या कोरंगा, बलवंत राम, सभासद गजेंद्र कपकोटी, वंदना ऐठानी, पूर्व प्रधान गणेश चंद्र उपाध्याय, गिरीश जोशी, पूर्व सभासद तनुज तिरुवा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजा शाही, भाजपा नेता सुरेश कांडपाल, चंद्र सिंह कपकोटी, उमेद शाही, प्रकाश शाही, हरीश बिष्ट रहेl समारोह में नव निर्वाचित पदाधिकारियों का फूलमालाओं के साथ स्वागत औऱ विशिष्ट जनों को साल ओड़ाकर सम्मानित किया गयाl