
उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले से मुख्य कृषि अधिकारी के आवास पर फायर झोंकने का मामला सामने आया था और पुलिस अज्ञात की तलाश कर रही थी। बता दें कि मुख्य कृषि अधिकारी के आवास पर उन्हीं के चालक ने फायर झोंका और फायर झोंकने का कारण अवकाश के दिन भी ड्यूटी करना था। उनके चालक ने बताया कि अवकाश के दिन ड्यूटी करने के कारण वह तनाव में था जिसको लेकर अधिकारी के साथ उसकी कहासुनी भी हुई थी और उसने इसी तनाव में आकर मुख्य कृषि अधिकारी के आवास पर फायर झोंक दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। इस मामले में मुख्य कृषि अधिकारी सुघर सिंह वर्मा द्वारा प्राथमिकी दी गई। पुलिस ने आरोपित चालक के विरुद्ध धारा 307 धारा 504 में मामला दर्ज किया है। बता दें कि आरोपित की उम्र 39 वर्ष है। पुलिस ने आरोपी चालक के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। चालक ने बताया कि उसे अवकाश के दिन भी ड्यूटी पर रहना पड़ता था और इससे वह काफी परेशान था इसलिए उसने तनाव में आकर मुख्य कृषि अधिकारी के आवास पर फायर झोंक दिया। इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹5000 इनाम के तौर पर देने की घोषणा भी की गई है।


