बागेश्वर । जिलाधिकारी आशीष भटगई ने सोमवार को पल्स एनीमिया महा अभियान का शुभारंभ किया। जिसमें
जिले की 4775 गर्भवती महिलाओं की 89 उपकेंद्रों में हीमोग्लोबिन की जांच की जाएगी। पल्स एनीमिया महा अभियान आज से 10 फरवरी तक चलेगा। एएनएम सेंटर में सोमवार को 40 गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन की जांच की गई।
जिला मुख्यालय एएनएम केंद्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पल्स एनीमिया महा अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन की जांच करेगी। हीमोग्लोबिन कम होने पर गर्भवतियों को डॉक्टर द्वारा आवश्यक दवाई दी जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा की सरकार द्वारा एनीमिया के उन्मूलन के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया।गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी न हो इसका परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाई वितरित की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को पल्स एनीमिया महा अभियान को सफलतापूर्वक सम्पादन के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डा.अनुपमा हयांकी,प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कुमार,एएनएम उमा आगरी, सीएचओ बबीता मेहरा,आशा ब्लाक कार्डिनेटर निर्मला कर्मयाल,आशा कार्डिनेटर चंद्रकला जोशी आदि उपस्थित रहे।