
बागेश्वर । जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांडा, व आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, बागेश्वर, असो, पुढकुनी, धपोलारोरा, तिलसारी, वाच्छम, पैना में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ शिविरों का आयोजन किया गया।
शिविर में लोगों द्वारा स्वास्थ सुविधाओं का लाभ उठाया गया। शिविर में बताया गया सही पोषण लेना स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। आपके आहार में फल, सब्जियां, पूरे अनाज, प्रोटीन, दूध, और सही प्रमाण में विटामिन और मिनरल्स शामिल करें नियमित व्यायाम करना स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। योग, जिम, जॉगिंग, या किसी खेल को अपने दिनचर्या में शामिल करें मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। स्ट्रेस को कम करने के लिए योग, मेडिटेशन, और अन्य मनोरोगीय प्रथाओं का अभ्यास करें वही मरीजो को निशुल्क दवाईयो का वितरण किया गया। पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, जीवनशैली और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मातृ, शिशु और किशोर स्वास्थ्य स्वैच्छिक रक्तदान पर विशेष जोर देते हुए समुदाय के लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० कुमार आदित्य तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि 01-10-2025 को निम्न स्थानों मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगेगे। उन्होने क्षेत्रवासियो से अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य लाभ उठाने कि अपील की गयी।
समुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र बैजनाथ
आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, गढखेत
आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, गढसेर
आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, चलकाना में आयोजित किये जायेंगे।