
बागेश्वर। जनपद के अशक्त वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत जीवन सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु 24 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक एल्किमो द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर परीक्षण एवं चिन्हीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र एवं अन्य विभागों के सहयोग से इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में पात्र लाभार्थियों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक जीवन सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
शिविरों का कार्यक्रम इस प्रकार है—
24 नवंबर: जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बागेश्वर, रामलीला मैदान फरसाली कपकोट, तहसील परिसर गरुड़
25 नवंबर: पंचायत घर पन्याली कपकोट, राजकीय इंटर कॉलेज मैगड़ीस्टेट गरुड़
26 नवंबर: राजकीय इंटर कॉलेज नॉन कन्याली कोट, प्राथमिक विद्यालय घोरणा
27 नवंबर: पंचायत घर पासदेव, राजकीय इंटर कॉलेज सलानी
28 नवंबर: रामलीला मैदान कांडा, इंटर कॉलेज दफौट
29 नवंबर: नगर पालिका बागेश्वर, पंचायत घर कालू बदियाकोट
30 नवंबर: राजकीय इंटर कॉलेज सूपी, पंचायत घर पचार
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि शिविर स्थलों पर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजन एवं वृद्धजन इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।


