बागेश्वर – जिला सेवायोजन कार्यालय से अनुसूचित जाति,जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए संचालित होंगी निशुल्क कोचिंग कक्षाएं

बागेश्वर। जिला सेवायोजनअधिकारी प्रवीण गोस्वामी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कौशल एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखंड के तत्वावधान में शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र में टंकण लिपिकीय व्यवसाय और समूह ग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र का आयोजन एक जनवरी से 30 जून तक किया जा रहा है, जिसमें न्यूनतम इंटरमीडिएट उत्तीर्ण और 18 से 30 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी पात्र होंगे। पूर्व में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे अब अभ्यर्थियों के हित में विस्तारित करते हुए 25 जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्राप्त करने और प्रशिक्षण से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए मोबाइल नंबर 9410581931 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी किसी भी कार्यदिवस में व्यक्तिगत रूप से सेवायोजन कार्यालय में उपस्थित होकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply