बागेश्वर – कनखल नदी के किनारे चचई ओखलसेरा तोक से चौथा शव बरामद

बागेश्वर । पौंसारी के खाइजर तोक में 28 अगस्त की रात को बादल फटने के कारण हुए भूस्खलन में दो परिवारों के पांच लोग मलबे में दब गए। तीन मृतकों के शव पहले ही बरामद किए गए थे वहीं रविवार को कनलगढ़ नदी के किनारे स्थित ग्राम चचई के ओखल सेरा तोक से चौथे मृतक, गिरीश का शव बरामद किया गया। अब तक पांच में से चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है।