बागेश्वर:- बारिश के बाद बहा चार कमरों का मकान…. काफी मुश्किल से बची परिवार वालों की जान…. पशुओं की मौत

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर पहाड़ी दरकने के चलते चार कमरों का मकान मलबे में बह गया। यह मामला कपकोट के दूरस्थ इलाके बड़ी पन्याली से सामने आया है जहां तड़के 3:00 बजे पहाड़ी दरकने के कारण यह हादसा हुआ।

मलबे में दबने के कारण गाय और बछड़े की मौत हो गई है और परिवार के लोगों ने भाग कर काफी मुश्किल से अपनी जान बचाई। पहाड़ी दरकने की आहट होने पर परिवार वाले घर से बाहर निकल आए। आपदा प्रबंधन विभाग से मिले जानकारी के मुताबिक यह हादसा आज शुक्रवार तड़के तेज बारिश के बीच करीब 3:00 बजे हुआ। मलबे के कारण उमेश सिंह का मकान बह गया और उनकी गाय तथा बछिया की मौत हो गई जबकि परिवार वालों ने काफी मुश्किल से जान बचाई।

Recent Posts