
बागेश्वर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद प्रशासन ने पर्यावरण और वानिकी विद किशन सिंह मलडा को जिला उद्यान अधिकारी प्रमोद सिंह राणा और मुख्य कृषि अधिकारी राजेन्द्र उप्रेती को अपने-अपने क्षेत्रों विशिष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर नवाजा गया।
वृक्षप्रेमी किशन मलडा ने जिला प्रशासन व उपस्थित जनता का आभार जताते कहा कि मुझे आज यह कहने का मौका मिला है कि मण्डलसेरा स्थित देवकी लघु वाटिका का अनुसरण करते वर्तमान में दूर -दूर क्षेत्रों के लोग निशुल्क पेडो के लिए बागेश्वर आते हैं और पेड पौधे रोपित कर रहे हैँ।पर्यावरण के प्रति लोग सजग हो रहे है जो मेरे लिए बहुत गर्व की बात हैं। उन्होंने इन सब पुरस्कारों जनता का स्नेह बताते सभी उपस्थित सदस्यों का आभार जताया।
वृक्षप्रेमी किशन मलडा को सम्मानित किये जाने पर आलोक पाण्डेय,रमेश पर्वतीय,इन्द्र सिंह फर्स्वाण,दलीप सिंह खेतवाल,नरेन्द सिंह खेतवाल,इन्द्र सिह परिहार, वरिष्ट पत्रकार रमेश चन्द्र पाण्डेय (बृजवासी )चन्दन सिंह परिहार,गणेश उपाध्याय,जगदीश उपाध्याय घनश्याम जोशी आदि पत्रकारों ने प्रसन्नता जताते इसे उनके परिश्रम और त्याग का फल बताया है।