
बागेश्वर। जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है और इसका असर जन-जीवन पर भी पड़ रहा है। बारिश के कारण सरयू तथा गोमती नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ चुका है और हिमालयी गांव में हो रही वर्षा के कारण बिजली, पानी, संचार आदि की सेवाओं पर भी विपरीत असर देखने को मिल रहा है। पहाड़ों से भूस्खलन के कारण सात मोटर मार्ग भी बंद हो गए हैं जिससे यातायात बाधित हो रहा है। वही गिरेछीना- सोमेश्वर मोटर मार्ग पर बिजोरिया के समीप पहाड़ दरकने के कारण सड़क पर मलबा और बोल्डर गिर गए है जिससे आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। सूफी- झूनी मोटर मार्ग पर पहाड़ों से बोल्डरो की बरसात हो रही है और सड़क पर काफी भारी मात्रा में मलबा आ गया है जिससे सड़क पूरी तरह बंद हो गई है और 20 जुलाई तक ही इसके खुलने की संभावना है। इसके अलावा कंधार- रौलयाना मोटर मार्ग भी मलबा व पत्थर आने के कारण बंद है। मोटर मार्ग बंद होने के कारण 10,000 से अधिक जनसंख्या की यातायात सुविधाओं पर इसका विपरीत असर पड़ रहा है।
