
उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर कार और बाइक की भिड़ंत के बीच बुजुर्ग की मौत हो गई, इस दौरान एक युवक भी घायल हो गया। जिला मुख्यालय के ताकुला मोटर मार्ग पर यह हादसा सामने आया है यहां पर कार और बाइक की टक्कर हो गई इस बीच बुजुर्ग की मौत हो गई और युवक घायल हो गया। पुलिस ने बुजुर्ग को पोस्टमार्टम और घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया तथा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बीते शनिवार को सोराग निवासी जय सिंह और आन सिंह बाईक से बागेश्वर आ रहे थे तभी ताकुला मोटर मार्ग पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी और इससे बुजुर्ग चालक का हेलमेट टूट गया ,सर पर चोट आ गई इसके बाद कार चालक दोनों को अस्पताल लेकर गया मगर उसमें से बुजुर्ग ने हायर सेंटर ले जाते समय दम तोड़ दिया।
