
उत्तराखंड राज्य में बीते कुछ दिनों से बारिश बहुत कम हो रही है। बता दें कि निचले इलाकों में गर्मी के तेवर तल्ख बने हैं और गर्मी से लोगो के हाल बेहाल है। भीषण गर्मी के कारण लोगों का एकमात्र सहारा नदियां हैं इस तपिश की धूप में गांव के बच्चे और बड़े नदियों में डुबकी लगाकर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं शहरी इलाकों में लोगों को गर्मी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बागेश्वर में भीषण गर्मी का असर आज बुधवार के दिन चरम पर था। इस चिलचिलाती धूप से परेशान सैलानी और स्थानीय लोगों ने नदियों का रुख किया। गर्मी के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का बुरा हाल है वही धूप इतनी अधिक पड़ रही है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना बंद हो रहा है। आज बुधवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया वहीं गर्मी के कारण लोगों की तबीयत बिगड़ रही है उन्हें रात को भी राहत नहीं मिल रही है। इसलिए बच्चे और बुजुर्ग जल्दी बीमार पड़ रहे हैं व अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग रही है।
