बागेश्वर:- पाला गिरने से लोगों में बढ़ने लगी है बीमारी….. अलाव ना जलाने के कारण आक्रोश

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर में कड़ाके की ठंड बढ़ने लगी है। बता दे कि ठंड और पाले के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं मगर इसके बावजूद अलाव नहीं जल पा रहे हैं जिसके कारण यात्री ,राहगीर और अन्य लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

कुछ समाजसेवी अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं वर्षा न होने से सुखी सर्दी चरम पर है पाला गिरने से ठंडी हवाओं ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है जिसके कारण लोग बीमार पड़ने लगे हैं। अधिकतर उल्टी, बदन दर्द और सर दर्द की शिकायत लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला चिकित्सालय में अस्थमा ,खांसी, पेट दर्द आदि के रोगी पहुंच रहे हैं वहीं जिले में डॉक्टर पंकज पंत का कहना है कि यदि सूखी ठंड से बचना है तो गर्म कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकले इस दौरान बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है और बिना चिकित्सा सलाह के दवाइयां इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। नगर में अलाव ना जलने के कारण व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव ना जलने के कारण दुकानदार आदि ने आक्रोशित होकर अलाव जलाने की मांग करी है। बता दें कि पाला गिरने के कारण फसल भी काफी हद तक प्रभावित हो रही है।