![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
बागेश्वर| विधानसभा सामान्य निर्वाचन की ट्रेनिंग टीम के सदस्य डॉ राजीव जोशी मतदान कर्मियों को अपनी कविता से मतदान कार्य की बारीकियां पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण स्थल पर समझा रहे हैं| संपूर्ण कार्य को सोशल मीडिया पर आसान शब्दों में अपनी कविता के माध्यम से उनके द्वारा रेखांकित किया गया है| इस कविता को आईएएस ग्रुप में शेयर किया गया है|
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने कहा कि यह कविता राजीव ने वर्ष 2017-18 में लिखी थी| जिसे भारत निर्वाचन आयोग की पत्रिका माई वोट मैटर के लिए भी भेजा गया था| कुछ कहानियां जैसे इलेक्शन ड्यूटी, राजू बन गया वोटर मैन भी उन्होंने लिखी है| जिला अधिकारी एंव जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने भी डॉक्टर राजीव द्वारा लिखित कविता की प्रशंसा की|
आइए देखते हैं कविता का एक बंद
पीठासीन भैया
पकड़ तू थैला उठा मशीन
चल रे भैया पीठासीन
सभी सामग्री इक इक गिन कर
अंतिम दिन की ट्रेनिंग लेकर
सील सुभिन्नक दफती स्याही
एड्रेस टेग और दियासिलाई
नामावली और डायरी, लेखा
एडवांस टि ए का लेकर पैसा
चेक मेमो से इन्हें मिलाना
घबरा मत तू नहीं अकेला
होंगे तेरे साथी 3
चल रे भैया पीठासीन |……….|
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)