बागेश्वर – तल्ली लोहारी में आठ मई को बोलरो वाहन दुर्घटना पर डीएम ने दिये उप मजिस्ट्रेट को जांच के आदेश

बागेश्वर । गरुड़ क्षेत्र के अंतर्गत आठ मई को तल्ली लोहारी गांव में हुई बोलेरो वाहन दुर्घटना (वाहन संख्या UK-02 टीए-1248) के मामले में अब मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं।जिलाधिकारी ने इस दुर्घटना की जांच के लिए उप ज़िला मजिस्ट्रेट गरुड़ को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। एसडीएम गरुड़ ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति के पास इस दुर्घटना से संबंधित कोई जानकारी या साक्ष्य हैं, तो वह अगले 15 दिनों के भीतर अपना बयान दर्ज करा सकता है। किसी भी कार्य दिवस पर साक्ष्य सहित उप ज़िला मजिस्ट्रेट गरुड़ के कार्यालय/न्यायालय में उपस्थित होकर अपना बयान दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त, जानकारी या बयान sdm.garur@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से भी भेजे जा सकते हैं।

Leave a Reply