बागेश्वर:- डीएम ने फुटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ….. कहा खेलों को खेल भावना से खेलें प्रतियोगी

बागेश्वर । जिलाधिकारी आशीष भटगई ने खेल विभाग के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने जीवन में खेलों के विशेष महत्व को बताते हुए कहा कि खेल जीवन के कई आयामों में आगे बढ़ने के लिए काफी कुछ सिखाते है। उन्होंने वर्तमान दौर में युवाओं का खेलों के प्रति कम रूझान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें खेलों से जुड़ा रहना चाहिए। ऐसे समय में जब युवाओं का आउटडोर गेमों के प्रति कम आकर्षण होता जा रहा तब इस प्रकार के प्रतियोगिताओं का महत्व और बढ़ जाता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेलों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।


जिलाधिकारी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन के लिए अति आवश्यक है। खेल खेलने से शरीर के साथ ही मन व मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। वहीं खेलों से हमें टीम भावना का बोध भी होता है,और हर समस्या का सामना करने की क्षमता में वृद्धि होती है वहीं सकारात्मक विचार एवं सोच उत्पन्न होती है।
खेल विभाग द्वारा बताया कि प्रतियोगिता में नौ टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। फुटबाल के क्षेत्र में कई खिलाडियों ने जनपद का नाम रोशन किया है। बताया गया कि जिले के एक होनहार खिलाड़ी द्वारा एश्यिन गेम्स में भी हिस्सा लिया था। वहीं 60 बच्चों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया है। जिसमें इसी वर्ष नौ खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है।
इस दौरान जिला खेल अधिकारी गुंजन बाला,किरन नेगी,नीरज पांडे आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply