
बागेश्वर । उत्तराखंड राज्य में मौसम ने करवट बदल ली है, बीते रविवार की दोपहर के बाद राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई ऐसे में पूरे राज्य में शीत लहर का प्रकोप है और उसे देखते हुए विभिन्न जिलों में ठंड से बचने के लिए सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं और ऐसे में 9 दिसंबर को बढ़ती ठण्ड को मद्देनजर रखते अलाव व्यवस्था के अंतर्गत जिला अधिकारी बागेश्वर के निर्देशानुसार नगर पालिका बागेश्वर में पांच स्थानों पर अलाव जलाया गया है । जिसमें गोमती पुल, बस स्टेशन,स्टेट बैंक चौराहा,सरयू पुल यूनियन बैंक, स्वास्थ्य विभाग के निकट सिनोला सम्मलित हैं ।


