बागेश्वर:- डीएम अनुराधा पॉल ने दी हरेला पर्व की थीम- ” पर्यावरण की रखवाली,घर-घर हरियाली”

बागेश्वर । आगामी 16 जुलाई को हरेला पर्व पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर वृहद पौधारोपण किया जाएगा । मुख्य कार्यक्रम जिला जजी परिसर के समीप होगा । इस अवसर पर प्रत्येक परिवार को को दो-दो पौधे उपलब्ध कराये जाएंगे । इससे पर्यावरण संरक्षण में प्रत्येक परिवार की भूमिका सुनिश्चित की जा सकेगी । उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम पर्यावरण की रखवाली, घर-घर हरियाली, लाये समृद्धि और खुशहाली तय की गयी है । यह अभियान शासन के निर्देशानुसार 16 जुलाई हरेला पर्व से 15 अगस्त तक जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक चलाया जाएगा ।


हरेला पर्व की तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिल सके इसके लिए सबको पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण के प्रति ध्यान देना होगा । ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से आज दुनिया भर के देश चिंतित हैं । यह पर्व ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ लड़ने का भी संदेश देता है । इसके लिए हमें व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण के साथ उनके संरक्षण के प्रति भी ध्यान देना होगा । वृक्षारोपण के लिये जन सहभागिता को जरूरी बताते हुए इसमें सभी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों से भी सहयोग की भी उन्होंने अपेक्षा की है । उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पौधरोपण के बाद उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए प्रत्येक को आगे आना होगा। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयासों की जरूरत बताते हुए जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल स्रोतों एवं गदेरों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के लिए पौधरोपण किए जाने पर भी बल दिया है । नदियों के संरक्षण एवं नदियों के पुनर्जीवन के प्रयास समय की जरूरत है । विकास एवं पर्यावरण में संतुलन के साथ आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण मिले, इसके लिए भी पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है । जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर से अधिक से अधिक पौधारोपण एवं उनकी सुरक्षा के लिए लोंगो को जागरूक करें।
बैठक में एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि हरेले पर्व पर मुख्य कार्यक्रम प्रात: 11 बजे जिला जजी परिसर के समीप वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें अधिकारी व जनप्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे, तथा अन्य स्थानों में भी पौधारोपण कार्यक्रम होंगे । जनपद में वर्षाकाल में पांच लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है । जिसमें सभी विभागों द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए पौधारोपण किया जायेगा । पौधे वन विभाग एवं उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, ईई जल संस्थान सीएस देवडी, पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार वर्मन समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।