बागेश्वर । पंचस्थानि चुनावालय कार्यालय में नागर निकाय चुनाव के लिए स्थापित कंट्रोल रूम का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगई ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम में कार्मिकों की ड्यूटी रोस्टवार नहीं लगी होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कंट्रोल रूम प्रभारी/ सहायक निबन्धक को कड़ी फटकार लगाते हुए कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टवार लगाते हुए प्रत्येक दिन आने वाली फोन कॉल को पंजिका में अंकन करने के कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम में प्रत्येक दिन आने वाली शिकायतों का तुरंत अंकन करने के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में गलती क्षम्य नहीं होती है, इसलिए जो दायित्व दिए गए है ।उनका जिम्मेदारी से निर्वहन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मतदान पार्टियों के लिए बनाए जा रहे लेखन सामाग्रियों के बस्तों का भी निरीक्षण किया। तथा चेकलिस्ट के आधार पर बस्ते में सभी लेखन सामाग्रियों को रखने के निर्देश दिए।
उसके उपरांत जिलाधिकारी ने पंचस्थानि चुनावालय कार्यालय से लगे अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने डेयरी विभाग का निरीक्षण किया। सहायक निदेशक डेयरी अपने कक्ष से नदारद मिले। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सीडीओ को दिए। जिलाधिकारी ने बाल विकास, आरईएस,मत्स्य,उरेड़ा,पंचायत राज विभाग का निरीक्षण किया। कार्यालयों में गन्दंगी मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मत्स्य विभाग के कक्षों एवं परिसर में गन्देगी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने मत्स्य अधिकारी को कड़ी फटकार लगायी। बरामदे में खराब रेफ्रिजरेटर को अन्यंत्र रखने के साथ निष्प्रयोज्य सामाग्रियों को नियमानुसार नीलामी एवं विनिष्टिकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालयों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। फाईलों को व्यवस्थित रूप से रखा जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने विकास भवन में संचालित आधार कार्ड केंद्र का भी निरीक्षण किया। आधार कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं को लेकर लोगों से फीड बैक लिया।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक शिल्पी पंत जिलाधिकारी के साथ मौजूद रही।