बागेश्वर:- जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग….मुख्य अतिथि ने रोड सेफ्टी चैंपियनों को सम्मानित

बागेश्वर। मंगलवार को जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग, बागेश्वर द्वारा बीडी पाण्डेय परिसर, बागेश्वर में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि रोड सेफ्टी एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है, लेकिन अक्सर लोग इसे अनदेखा कर देते हैं। जबकि आए दिन कहीं न कहीं सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। उन्होंने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने सभी से यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अवेयरनेस और इन्फोर्समेंट दोनों को और अधिक सशक्त करने की आवश्यकता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी सड़क दुर्घटना न हो। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से शपथ लेने का आह्वान किया कि वे कभी भी सड़क नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे।
परिवहन विभाग, बागेश्वर द्वारा जनपद में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा माह अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, बागेश्वर अमित कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट के अनिवार्य प्रयोग तथा चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट के प्रयोग की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान रोड सेफ्टी चैंपियन पहल के अंतर्गत विगत माह में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों कैलाश जोशी,संजय कुमार,अमित चन्द्र,दरपन सिंह को उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उनके सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गयी।


सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं टैक्सी स्टैंडों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। साथ ही टैक्सी स्टैंडों पर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी कैलेण्डर वितरित किए गए तथा आम जनमानस से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर कर्नल सतेंदर पाठक, पी जी कॉलेज के डायरेक्टर कमल किशोर सहित एनडीआरएफ, एनसीसी कैडेट्स, टैक्सी/मैक्सी यूनियन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में वाहन चालक उपस्थित रहे।

Leave a Reply