
बागेश्वर । जिलाधिकारी आशीष भटगई की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तहत पोषण ट्रैकर ऐप की अद्यतन स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और कुपोषण उन्मूलन की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों को दिए जाने वाले पूरक पोषाहार, गर्म पका भोजन, केला चिप्स, खजूर और फोर्टिफाइड दूध सहित सभी सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और उन्हें सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली, पेयजल, क्रियाशील शौचालय और क्रियाशील किचन जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के भी सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को पोषण ट्रैकर में लाभार्थियों का फेस कैप्चर, ई-केवाईसी और आधार फेस मैचिंग का कार्य भी एक सप्ताह के भीतर पूरा करने को कहा।
इसके अतिरिक्त सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्ताह में दो दिन सामुदायिक आधारित गतिविधियों को अनिवार्य रूप से आयोजित करने, सभी बच्चों का मासिक वजन लेने और चिन्हित कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को सामान्य स्थिति में लाने के लिए अधिकारियों को नामित कर उन्हें गोद लेने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी योजनाओं की माह में दो बार समीक्षा बैठक करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजूलता यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा भट्ट, जिला मिशन समन्वयक सुरेंद्र कुमार, जिला समन्वयक एनएनएम लता भंडारी सहित सभी सुपरवाइजर और ब्लॉक समन्वयक उपस्थित थे।
