बागेश्वर :- जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्तर की 29 बालिकाओं को वितरित की प्रोत्साहन खेल सामग्री

बागेश्वर । जिलाधिकारी आशीष भटगई ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की 29 बालिका खिलाड़ियों को प्रोत्साहन खेल सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत बालिकाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बालिकाओं से प्रत्येक गतिविधियों में प्रतिभाग करने को कहा। उन्होंने बालिकाओं को अधिक से अधिक खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करते हुए देश, प्रदेश व जनपद का नाम रोशन करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंगलवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास व खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान खेल विभाग द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, आज देश में कई बालिकाएं विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करके अपना व देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में भी कई गतिविधियां बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत संचालित की जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने ताइक्वांडो की 11, वॉलीबॉल में एक, बैडमिंटन व बॉक्सिंग में दो-दो, खो-खो में चार व फुटबॉल में नौ सहित कुल 29 राष्ट्रीय स्तर की बालिका खिलाड़ियों को प्रोत्साहन खेल सामग्री वितरित की।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजूलता यादव, प्रभारी खेल अधिकारी किरन नेगी, रेनू नगरकोटी समेत खिलाड़ी व खेल प्रेमी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply