
बागेश्वर । ग्रामीण उद्यमियों को जागरूक, प्रशिक्षित और सरकारी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के तहत विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कार्यशाला की अध्यक्षता की। कार्यशाला में ग्रामीण आजीविका के अवसरों को मजबूत करने और विभिन्न सरकारी योजनाओं व वित्तीय ढाँचों का लाभ उठाकर स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया।
कार्यशाला का मुख्य लक्ष्य हितधारकों के प्रभावी कार्यान्वयन की रणनीति के तहत स्थानीय उद्यमियों के लिए आय सृजन गतिविधियों को सुनिश्चित करना था।
मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने हितधारक विभागों को ग्रामीण विकास के लिए रणनीति बनाते हुए आजीविका सृजन और उद्यमिता विकास के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए निरंतर संवाद पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय उद्यमियों की आवश्यकताओं के अनुरूप सरकारी योजनाओं को संरेखित करके, मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के माध्यम से ग्रामीण समुदायों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण और सतत विकास सुनिश्चित किया जा सकता है।
कार्यशाला में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, महाप्रबंधक उद्योग चंद्र मोहन, मत्स्य अधिकारी मनोज मियान, कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, सहायक निदेशक अनुराग मिश्रा, पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, इन्क्यूबेशन मैनेजर गोविंद सिंह, अरुण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।