बागेश्वर – गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़-

बागेश्वर। 26 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत जनपद बागेश्वर में 25 जनवरी, 2026 को जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला खेल कार्यालय, बागेश्वर द्वारा किया जा रहा है।
दौड़ प्रतियोगिता में 14 से 17 वर्ष तक की बालिका वर्ग, 14 से 16 वर्ष तक के बालक वर्ग, ओपन महिला वर्ग एवं ओपन पुरुष वर्ग शामिल होंगे। दौर का शुरुआती स्थान भागीरथी बाईपास रहेगा, दौड़ का शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 24 जनवरी, 2026 को सायं 4:00 बजे तक जिला खेल कार्यालय, बागेश्वर में अनिवार्य रूप से पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के समय आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं फोटो प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। आयोजन स्थल पर प्रतिभागियों का सत्यापन किया जाएगा।

Leave a Reply