
बागेश्वर । पंचायत चुनावों को निष्पक्ष, सुरक्षित और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी आशीष भटगई ने विकासखंड कपकोट का दौरा किया। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरण स्थल, उनके प्रस्थान और वापसी बिंदुओं के साथ-साथ स्ट्रांग रूम सहित विभिन्न चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी भटगई ने इस दौरान पोलिंग पार्टी को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे मतदान बूथों पर ही रुकें और यह सुनिश्चित करें कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष, सुरक्षित और पारदर्शी हो। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, इस दौरान अपरजिलाधिकारी एन एस नबियाल, सीडीओ आर.सी. तिवारी, एस.डी.एम. अनिल रावत, आर.ओ. अमरीश रावत तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय आरे स्थित पोलिंग बूथ का भी निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने पोलिंग पार्टियों को बूथ पर ही रुकने और चुनाव के दौरान न केवल निष्पक्ष रहने बल्कि निष्पक्ष दिखने के लिए भी निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल और तहसीलदार दलीप सिंह उपस्थित रहे।
