बागेश्वर – 31 जुलाई को प्रस्तावित मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूर्णतः तैयार….. जिलाधिकारी ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

बागेश्वर । आगामी 31 जुलाई 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन पूर्णतः सतर्क और तैयार है। इसी क्रम में जिलाधिकारी आशीष भटगई ने आज मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ निर्वाचन प्रेक्षक चंद्र सिंह इमलाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने ब्लॉक कार्यालय कपकोट, बागेश्वर डिग्री कॉलेज परिसर एवं गरुड़ ब्लॉक कार्यालय में जाकर मतगणना केंद्रों पर की जा रही व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।
गरुड़ ब्लॉक कार्यालय में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स (ROs) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स (AROs) को निर्देश दिए कि मतगणना संबंधी सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही ना हो। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारी एवं कार्मिक अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी, तटस्थता और सजगता के साथ निर्वहन करें।
प्रेक्षक चंद्र सिंह इमलाल ने भी मतगणना स्थलों पर की जा रही तैयारियों को संतोषजनक बताया और कहा कि मतगणना के दौरान सभी अधिकारी पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन ने मतगणना के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, मौके पर मेडिकल टीम, पेयजल, बिजली, सीसीटीवी कैमरे तथा मीडिया कवरेज की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की है।

Leave a Reply